हापुड़, फरवरी 19 -- कोतवाली क्षेत्र में रेलवे रोड पर दुर्घटना में घायल हुआ युवक सड़क पर पड़ा रहा, वहीं चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा के गौतम राणा ने बताया कि 22 फरवरी 2024 को वह किसी काम से बाइक से हापुड़ आया था। रेलवे रोड से जाते समय अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चोर उसकी बाइक ले उड़ा। जब उसे होश आया तो उसने स्वयं को अस्पताल में पाया। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज करने की बात कर पुलिस ने उसे कोतवाली से भेज दिया। मगर, रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रिपोर्ट दर्ज न होने की जानकारी पर पीड़ित ने मंगलवार को दोबारा तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी...