लखीमपुरखीरी, मार्च 3 -- कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात कार की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था। जिसके पुत्र ने अज्ञात कार चालक और बाइक लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेंहटा निवासी आकाश कुमार पुत्र कैलाश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 27 फरवरी को उसके पिता बाइक से अलीगंज जा रहे थे। इसी दौरान अलीगंज रोड पर कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जब वह सूचना पर मौके पर पहुंचा तो उसके पिता बेहोशी की हालत में मिले थे और बाइक भी गायब थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...