प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध महिला का उपचार के दौरान मौत हो गई। शव जब घर पहुंचा तो बवाल के आशंका में फतनपुर और रानीगंज की पुलिस भी मौके पर पहुंची। तभी पड़ोस में रिश्तेदारी आए एमएलसी सुरेंद्र चौधरी भी पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। रानीगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी राज नारायण तिवारी की 85 वर्षीय पत्नी चंद्रकली रविवार को सुल्तानपुर बाजार में सामान लेने गई थी। तभी गांव के एक युवक ने तेज रफ्तार बाइक से टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी। घायल अवस्था में उसे तत्काल ट्रामा सेंटर रानीगंज से मेडिकल कॉलेज फिर प्रयागराज रेफर कर दिया। गुरुवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा। बवाल की आशंका में रानीगंज व फतनपुर की पुलिस मौ...