मुजफ्फर नगर, मई 5 -- एक सप्ताह पूर्व गंगनहर पटरी पर बेहोश अवस्था में पडे मिले वृद्ध को परिजनों द्वारा मेरठ अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी तबियत बिगड़ने पर मेरठ से चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया। घंटों की गहमागहमी के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा थ्रू निवासी 58 वर्षीय जलालुदीन पुत्र अशरफ साइकिल द्वारा फेरी लगाकर लोहा खरीदने का काम करता था। बीते 28 अप्रैल की शाम जलालुदीन घायल अवस्था में थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खेडी फिरोजाबाद के पास गंगनहर पटरी किनारे बेहोश हालत में पडा मिला था। जिसे भोपा सीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा घायल जलालुदीन को मेरठ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा था। अचानक तबियत बि...