बहराइच, जुलाई 2 -- तेजवापुर। बौंड़ी थाने के खैरा बाजार गांव के त्रिवेणी वर्मा (60) चार दिन पूर्व सब्जी खरीदने आए थे। यहां एक ई रिक्शे ने त्रिवेणी को टक्कर मार दी थी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे । परिजनों ने खैरा बाजार स्थित निजी हॉस्पिटल में घायल त्रिवेणी का इलाज करा रहे थे। मंगलवार को त्रिवेणी की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसओ टीएन मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...