भभुआ, नवम्बर 17 -- सायटिका बीमारी का झाड़फूंक कराने जाने के दौरान पुसौली में हुआ था घायल ट्रक के धक्का से गंभीर रूप से घायल वृद्ध को सदर अस्पताल से किया था रेफर भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध ने इलाज के दौरान वाराणसी के अस्पताल में दम तोड़ दिया। भभुआ के सदर अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया गया। मृतक 65 वर्षीय विमल पासवान सोनहन थाना क्षेत्र के गउवां गांव का निवासी था। सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि वह सायटिका की बीमारी से पीड़ित थे। रविवार की सुबह वह झाड़फूंक कराने जा रहे थे। इसी दौरान पुसौली के पास ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। परिजनों ने बताया कि उन्हें तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...