औरंगाबाद, जनवरी 13 -- सदर अस्पताल में इलाज के दौरान वार्ड नंबर 21 नवादी मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय मो. इस्लाम की मौत हो गई, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। मृतक उनके भाई मोहम्मद इकबाल के अनुसार घूमते-फिरते रहते थे और इसी दौरान हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस टीम ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन बिना इलाज पूर्ण कर पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...