मुंगेर, जनवरी 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नयारामनगर थाना की 112 नंबर पुलिस ने मंगलवार की रात लगभग 01 बजे बरियारपुर-मुंगेर मुख्य पथ पर नौवागढ़ी के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दुर्घटनाग्रस्त अपाची बाइक थाना ले गई। लेकिन अस्पताल में 20 घंटे बाद भी युवक को होश नहीं आने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक के कनपट्टी में गंभीर चोट है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि मंगलवार की रात दुर्घटना में घायल एक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दुर्घटनाग्रस्त बाइक थाना में रखी गई है। युवक के बेहोशी में रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...