मऊ, मई 18 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के सरसेना गांव के समीप शनिवार को बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौटते समय मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में रुदन चीत्कार मच गया। रविवार सुबह शव गांव पहुंचते ही घर में बहन के शादी की खुशियां गम में बदल गईं। परिजनों ने शव का दाह संस्कार गाजीपुर गंगा नदी के घाट पर कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर/भटौली निवासी 22 वर्षीय मनीष पुत्र रामनयन शनिवार को अपने बहन के शादी का निमंत्रण लेकर गाजीपुर जनपद स्थित शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चकमसा में मौसी के घर गया था। वापसी के दौरान मौसी के लड़के 26 वर्षीय दीपक पुत्र स्व.दिनेश को साथ लेकर घर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर सरसेना के नजदीक छपरा मोड़ पर सामने...