गोरखपुर, अगस्त 12 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में रह कर बाइक से फेरी लगाकर चादर बेचने वाला युवक दस जुलाई को सड़क हादसे में घायल हो गया था। तभी से उसका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सीतापुर जिले के थाना देहात कोतवाली मोहिउद्दीनपुर टोला धनुआपुर निवासी मेराज ने बताया कि छोटा भाई रियाजू (30) व शिराज के साथ गांव आठ लोगों के साथ पीपीगंज रह कर फेरी लगा कर कपड़ा और चद्दर बेचते थे। 10 जुलाई को इटवा गांव पीपीगंज में बाइक से भाई अपने साथी के कपड़ा बेचने जा रहे थे कि पीछे से बाइक सवार ने ठोकर मारी, जिससे घायल हो गया था। अब मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...