गौरीगंज, सितम्बर 10 -- शुकुल बाजार। संवाददाता बीते 20 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार की देर रात अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने चार लाख रुपये लेकर युवक को ठीक करने की गारंटी दी थी। लेकिन इलाज के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। बीते 20 जुलाई को बाराबंकी जिले सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैनाबाद दुर्जन का पुरवा निवासी 26 वर्षीय विजय कुमार पुत्र काशीराम सुबेहा क्षेत्र के ...