मऊ, नवम्बर 18 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बनियापार निवासी एक युवक विगत 14 नवम्बर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसका वाराणसी में उपचार के दौरान 15 नवम्बर को निधन हो गया था। इस मामले में मृतक के भाई ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनियापार निवासी राम विजय पुत्र श्रीकृष्ण विगत 14 नवंबर की रात्रि में मुहम्मदाबाद से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में कैलेंडर तिराहे के निकट एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी थी। जिससे यह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा था। विगत 15 नवंबर की रात्रि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई बृजेश ने अज्ञात ट्रक चालक क...