सोनभद्र, अक्टूबर 12 -- डाला,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की देर रात क्रशर क्षेत्र में कार्य करने वाला बाइक सवार डाला से तेलगुड़वा की ओर जा रहा था। इसी बीच बस स्टैंड के आगे पहुंचते ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, जिससे पर सड़क पर गिरकर 35 वर्षीय नंदलाल पुत्र हरिकिशन, निवासी बेलहत्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए चोपन सीएचसी ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में शनिवार की देर शाम उपचार के दौरान गंभीर रू...