कानपुर, दिसम्बर 13 -- अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव से बाजार करने के बाद दो दिसंबर को घर लौटते समय कार की चपेट में आकर घायल हुए हजारीपुरवा के एक युवक की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। इससे उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। बारा गांव के मजरा हजारीपुरवा का रहने वाला चालीस वर्षीय पप्पू पासी जैनपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। गत दो दिसंबर को वह बारा गांव में बाजार करने के बाद घर आते समय कार की चपेट में आकर घायल हो गया था। परिजन उसका नबीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। शनिवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर परिजन शव को घर लाए तो कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी सरमा देवी बदहवास हो गई, जबकि पुत्र कुलदीप व पुत्रियों जूली, अंजली व पा...