गोंडा, जनवरी 1 -- नवाबगंज संवाददाता। गोंडा-अयोध्या मार्ग पर बालापुर गांव के निकट सोमवार की देर शाम किसी वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार दो युवकों की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि दुर्घटना में तुरकौली गांव निवासी राजकुमार यादव (30) व उमेश निषाद (32) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन उन्हें तत्काल लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए थे। गांव के प्रधान राहुल सिंह ने बताया कि राजकुमार यादव की बुधवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उमेश निषाद ने गुरूवार की सुबह दम तोड़ दिया। मृतक राजकुमार यादव के पिता पंचलाल ने बताया कि राजकुमार अविवाहित था। मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके बड़े भाई की चार वर्ष पहले...