संतकबीरनगर, दिसम्बर 14 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हरिहरपुर गोल चक्र तिराहे के निकट तीन दिन पूर्व दुर्घटना में घायल महिला की शनिवार की भोर में मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर पंचायत हरिहरपुर के वार्ड नम्बर आठ के रंगपालनगर निवासी 60 वर्षीया राजकुमारी देवी पत्नी स्व. जगरनाथ प्रति दिन गोल चक्र तिराहे पर बेटा राजगुरु के साथ ठेला लगाकर चाट बेचती थी। 10 दिसम्बर शाम में वह निर्धारित जगह पर ठेला खड़ाकर ग्राहकों को खान पान सामग्री दे रही थी। इसी दौरान अचानक तीव्र गाति बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर ठेले पर जोरदार टक्कर मार दिया। ठेला पलट गया। सामान बिखरा गया। राजकुमारी गंभीर रूप से घा...