मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- राजगढ़। सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान रविवार की रात मौत हो गई। क्षेत्र के पतार गांव निवासी 70 वर्षीय बिहारी लाल अपनी पत्नी 65 वर्षीय कमली देवी को गुरुवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे बाइक से लेकर राजगढ़ ब्लॉक जा रहे थे। सेमरी गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से दपंती जख्मी हो गए थे। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया था। पति बिहारी लाल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। जबकि पत्नी कमली देवी की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। यहां तीन दिन तक चले इलाज के बाद रविवार को महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि सड़क दुर्घटना ...