कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर देहात। पिछले माह कार की चपेट में गंभीर रूप से घायल हुए अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारी गांव के रहने वाले बुजुर्ग की उपचार के दौरान गुरूवार रात में कानुपर में मौत हो गई। उनका शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोसटमार्टम को भेजने के बाद कार चालक की तलाश शुरू की है। पतारी अकबरपुर निवासी 70 वर्षीय ओमप्रकाश पांडेय 19 नवंबर को अपने नाती मयंक के साथ बाइक से रूरा आए थे। वापस जााते समय वह रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर अकबरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन उनका उपचार कानपुर के एक निजी अस्पताल में करा रहे थे। हादसे के बाद उनके पुत्र सुधीर ने कार चालक के खिलाफ रूरा थाने में दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार रात में इलाज के दौरान...