रांची, नवम्बर 24 -- रांची। रांची जगन्नाथपुर गितिलपीढ़ी निवासी बंधु केरकेट्टा की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में सोमवार को मौत हो गयी। इस मामले में उनके पुत्र विशाल केरकेट्टा ने डोरंडा थाना में अज्ञात बाइक सवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। विशाल ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर को उनके पिता एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। डिबडीह के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उनके पिता को जोरदार धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। इलाज के दौरान उनके पिता की सोमवार को मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...