हाजीपुर, जुलाई 26 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के सतिहारा चौक के पास गुरुवार की शाम सड़क पार करने के दौरान बाइक ने एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी। जिसके बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात पटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी स्व. नेवालाल शाह के 58 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया है। बताया गया है कि विकास कुमार अपने घर से पैदल किसी काम से सतिहारा चौक पर सामान लाने के लिए निकला था। इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दिया था। घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक विकास कुमार अपने घर से गुरुवार की शाम पैदल ही सतिहारा चौक पर कुछ सामान लान...