बहराइच, अगस्त 11 -- तेजवापुर। हरदी थाना क्षेत्र के वीरशाहपुर के पास रविवार शाम को दो बाईको में आमने-सामने टक्कर हो गई थी। जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कालेज भेजा था। जहां पर इलाज के दौरान देहात कोतवाली के बेडनापुर निवासी अमित 15 वर्षीय की मौत हो गई। मौत से परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के चाचा उदयराज ने बताया कि बहराइच - सीतापुर मार्ग के वीरशाहपुर के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई थी। बाईक के पीछे बेठे अमित भी गंभीर रुप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान रविवार रात्रि को उसकी मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...