प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 25 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के सराय रतऊ निवासी 65 वर्षीय उमेश सिंह 16 जुलाई को बाइक की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इनका इलाज प्रयागराज के निजी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि सरायरतऊ गांव के पास 16 जुलाई को कलीपुर मैनहा गांव निवासी जितेंद्र सिंह व उमेश सिंह दोनों बाइक सवार के वाहनों में भिड़ंत हो गई थी। हादसे में उमेश सिंह को गंभीर चोटें आईं थी। परिजन उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर गए थे। मरीज की हालत ज्यादा गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...