लातेहार, अगस्त 13 -- चंदवा प्रतिनिधि। बीते 6 अगस्त को सड़क हादसे में घायल अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी की छात्रा अनिता कुमारी का इलाज के दौरान मंगलवार की अहले सुबह रिम्स में मौत हो गई। बताते चले कि हुटाप से अनिता कुमारी (देवी मंडप, चंदवा) नर्सिंग का क्लास करके टेम्पो से अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में बोरसीदाग के समीप ऑटो असंतुलित हुआ और वह सड़क पर गिर गई थी। जिससे उसके सिर पर गहरी चोटें आई थी। मंगलवार को इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मंगलवार को उसका शव पोलपोल ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...