श्रावस्ती, जुलाई 30 -- रतनापुर, संवाददाता। बरदेहरा मोड़ पर सोमवार को देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सोनवा थाना क्षेत्र के बरदेहरा गांव निवासी छोटकउ (42) पुत्र राम फेरन व अनिल कुमार (38) पुत्र राम चन्द्र सोमवार शाम को किसी काम से लक्ष्मननगर गए थे। दोनों देर रात कार से वापस घर लौट रहे थे। भिनगा बहराइच हाइवे पर स्थित बरदेहरा मोड़ पर पहुंचने पर उन लोगों ने बरदेहरा गांव की ओर कार को मोड़ा। इसी बीच कार का इंजन अचानक बंद हो गया और कार बीच सड़क पर खड़ी हो गई। इसी दौरान बहराइच की ओर से भिनगा की ओर जा रही बहराइच डिपो की तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार क...