बगहा, जुलाई 31 -- बैरिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बैरियाटांड़ के समीप बाइक मंगलवार के दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में घायल भुसावर उर्फ अमित कुमार की भी मौत इलाज के दौरान बेतिया जीएमसीएच में हो गई ।बता दे कि मंगलवार के दिन बकरी को कुचलकर तेज रफ्तार से भाग रहे तीन बाइक सवार ने एक पेड़ से टकरा गए। जहां घटनास्थल पर ही कृष्ण कुमार की मौत मंगलवार को ही हो गई थी। वहीं अन्य घायलों का इलाज जीएमसीएच मे चल रहा था। जहां दूसरे घायल की भी मौत इलाज के दौरान बुधवार को हो गई है। आज दूसरे दिन भुसावर उर्फ अमित कुमार की मौत हो गई है। उसकी मौत की खबर आते हैं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों के चत्किार से गांव गूंजने लगा। चारों तरफ गांव मैं दो किशोरों की मौत को लेकर चर्चा हो रही थी। एक बाइक हादसे में दो किशोरों की जान चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...