भभुआ, मई 19 -- सासाराम से घर लौटने के दौरान चंदा के पास बाइक व कार में हुई थी टक्कर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने किया था हायर सेंटर रेफर (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में सोवार को मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय प्रदीप कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव निवासी कुंजन सिंह का पुत्र था। युवक की मौत के बाद पीड़ित परिजन शव को लेकर चैनपुर थाना पहुंचे। थाने के एसआई अमरेंद्र कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि रविवार की शाम सासाराम से गांव लौटने के दौरान चंदा गांव के पास बाइक व कार की बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दुलहरा गांव निवासी कंुजन ...