देवरिया, जुलाई 14 -- भटनी,देवरिया हिन्दुस्तान संवाद। हादसे में घायल दारोगा की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। शनिवार की देर रात शव गांव पहुंचा तो परिवार में मातम छा गया। रविवार की सुबह गार्ड ऑफ ऑनर के साथ छोटी गंडक नदी के तट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। भटनी के रामपुर खुरहुरिया के रहने वाले वीरेंद्र(53) पुत्र अमरनाथ उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर प्रयागराज के मांडा में तैनात थे। 23 जून को अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान वह घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल होने के बाद उन्हें प्रयागराज के किसी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोगों ने केजीएमसी लखनऊ में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी शनिवार को मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पांच भाईयों में...