गौरीगंज, जुलाई 21 -- गौरीगंज। संवाददाता 10 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए वालीबाल खिलाड़ी आदित्य कश्यप की मदद के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सामने आई हैं। स्मृति के निर्देश पर खिलाड़ी के घर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ने परिजनों को जिला खेल एवं प्रोत्साहन समिति के कोष से 25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही आगे भी मदद का भरोसा दिलाया। गौरीगंज ब्लाक के सराय भागमानी गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी मनोज कुमार कश्यप का 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कश्यप वालीबाल का गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी है। आदित्य ने गोवा में आयोजित नेशनल वालीबाल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता था। अगले ही माह उसका थाईलैंड में प्रतियोगिता में शामिल होने का कार्यक्रम था। लेकिन बीते 11 जुलाई की सुबह एक बस...