बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 25 हजार रुपए शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला परिवहन पदाधिकारी बेबी कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को अब 25 रुपए दिया जाएगा। पहले में 10 हजार दिया जाता है। नये प्रावधानों और नियमों की जानकारी देने के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक इरफान अहमद द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देर्शों से अवगत कराया गया। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर अब 25,000 रुपया दिया जाएगा। इसका उद्देष्य लोगों को प्रोत्साहित करना है। ताकि, समय पर दु...