कन्नौज, दिसम्बर 5 -- तिर्वा, संवाददाता। बाइक से जा रहे अकबरपुर के पास सड़क दुर्घटना में यात्री घायल हो गया। छिबरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। यहां उसकी शुक्रवार देर शाम उसकी मौत हो गई। बीती देर रात मेरठ के मुडाली गांव निवासी जुल्फिकार पुत्र जान मोहम्मद छिबरामऊ के पास अकबरपुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसको सौ सैय्या अस्पताल छिबरामऊ में भर्ती कराया गया। हालत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...