आगरा, नवम्बर 4 -- कोतवाली क्षेत्र में गत दिनों हुई दुर्घटना में घायल दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि एक घायल की घटना के बाद ही मौत हो गई थी। दो अन्य घायलों का उपचार अभी भी जारी है। मामले में मृतक के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में गांव नगला मुरली निवासी कृष्ण पाल पुत्र गेंदालाल ने बताया है कि गत 22 अक्तूबर की शाम साढ़े छह बजे उसका बेटा गुड्डू जरूरी कार्य से अपने घर से गंजडुंडवारा जा रहा था, बहोटा के समीप उसका बेटा गांव के सचिन, अंशु, परिचित तालिब, सोहेल से बातचीत करने लगा। तभी कार चालक ने टक्कर मार दी। उसके बेटे को सीएचसी पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सचिन की इलाज के दौरान गत 24 अक्तूबर को मौत हो गई। तालिब की 26 अक्तूबर को मृत्यु हो गई। जबकि सोहिल, आशु का उप...