जौनपुर, जून 15 -- नौपेड़वा। जौनपुर बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास शनिवार की सुबह नौ बजे सवारी भरी ऑटो पलट गयी थी। जिसमें गंभीर रूप से घायल चालक की इलाज के दौरान देर रात्री मौत हो गई। थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव निवासी आनन्द कुमार उपाध्याय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि करीब 58 वर्षीय पिता सुभाषचंद उपाध्याय ऑटो रिक्सा में सवारी बैठाकर जौनपुर जा रहें थे वे ऑटो लेकर जैसे ही घटनास्थल पर पहुँचे पीछे से जा रही तेजगति अज्ञात वाहन ने ऑटो में धक्का मारकर फरार हो गया। ऑटो पलटने से पिता सुभाष को गम्भीर चोटे आई। उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां शाम को तबियत में सुधार न होने पर शेखरक्रान्ति अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान रात्रि में मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...