दुमका, जून 4 -- दुमका। शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत मोहलपहाड़ी के पास एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। धक्का लगने से अधेड़ गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए परिजनों ने पीजेएमसीएच में भर्ती कराया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की शाम की है। परिजनों ने बताया कि 50 वर्षीय लुखी राम हेम्ब्रम मोहलपहाड़ी बाजार गया था। वह बाजार से पैदल शिकारीपाड़ा के कोलाबादर गांव वापस आ रहा था। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने अधेड़ लुखी राम हेम्ब्रम को धक्का मार दिया। घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नगर थाना की पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान लेने के बाद शव का पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को ...