बिहारशरीफ, मई 14 -- दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम एक दिन पहले दनियावां ओवरब्रिज पर हुआ था हादसा एक घंटे तक सड़क जाम रहने से यात्रियों को हुई फजीहत नगरनौसा के महुआतल मोहल्ले के रहने वाले थे मृतक फोटो नगरनौसा दुर्घटना : नगरनौसा में एनएच 431 को जाम करे नाराज लोग। नगरनौसा, निज संवाददाता। पटना जिले के दनियावां बाइपास के ओवरब्रिज पर मंगलवार की शाम बाइक व पिकअप बैन में टक्कर हो गयी थी। हादसे में बाइक सवार पटना के कंकड़बाग निवासी एक युवक की मौत हो गयी थी। जबकि, नगरनौसा के रहने वाले अधेड़ की घायल हो गये थे। बुधवार को उनकी भी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शव के पहुंचते ही मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने नगरनौसा मध्य विद्यालय पास एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन व बीडीओ ओमप...