हाजीपुर, जुलाई 18 -- महुआ,एक संवाददाता दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान बुधवार की अपराह्न मौत के बाद शव महुआ के समसपुरा आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही मृतक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। घटना से शोकाकुल बस्ती के लोगों ने तीन शाम चूल्हे नहीं जलाए। शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को हाजीपुर कोनहारा घाट पर किया गया। मृतक करीब 55 वर्षीय धर्मेंद्र मालाकार महुआ थाने के समसपुरा निवासी समाजसेवी सुधीर मालाकार के बड़े भाई थे। बताया गया कि वह महुआ के छतवारा स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन में काम करते थे। दो सप्ताह पूर्व वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए पटना के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली। उसके बाद उनका शव गांव लाया गया। मृतक धर्मेंद्र मालाकार काफी मे...