गंगापार, मई 20 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चौबीस दिन पहले तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर का पिछला टायर फट गया था। ट्रक अनियंत्रित होकर सामने की चारदीवारी तोड़ डाली, कार से भिड़ते हुए पलट गया था। घटना में वॉलीबाल के अंतरराष्ट्रीय कोच की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। जिनका उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान सोमवार शाम वहां उनकी मौत हो गई। फूलपुर नगर पंचायत के प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित शुक्लाना मोड़ पर छब्बीस अप्रैल को सुबह साढ़े छह बजे एक गिट्टी लदा डंपर प्रयागराज की तरफ से जौनपुर जा रहा था। आरओबी पार करने के बाद अचानक उसका पिछला टायर फट गया जिससे डंपर अनियंत्रित होकर मोड़ पर भारतीय वॉलीबाल टीम के सेवानिवृत्त अंतरराष्ट्रीय कोच बीएल यादव के घर की चारदीवारी से टकरा कर पलट गया। इससे चारदीवारी गिर गई और वहां बैठी क...