रुद्रपुर, जून 5 -- अच्छी खबर रुद्रपुर, संवाददाता। एसपी यातायात, क्राइम निहारिका तोमर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को राहवीर योजना की जानकारी दी। बताया कि योजना के तहत सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले को 25 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। गुरुवार को एसपी यातायात और एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने इंदिरा चौक स्थित यातायात कार्यालय में पौधरोपण किया। चिकित्सकों और एसडीआरफ की टीम ने वाहन चालकों को फर्स्ट एड की जानकारी दी। एसपी क्राइम ने बताया कि इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल की तत्काल सहायता और उनको चिकित्सा उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई होगी, तो उनको नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यहां टीआई नरेन्द्र आर्या, सीपीयू प्रभारी गोधन सिंह, एसडीआरएफ प्रभारी अर्जुन सिंह, डॉ. सोनू खान, डॉ. मुनीब उर रहमान, गोविन्द प्रसाद आदि ...