जहानाबाद, जुलाई 9 -- गंभीर चोट की वजह से प्रबंधक को किया गया पटना रेफर एनएच पर अचानक मवेशी के आ जाने से हुआ हादसा ड्राइवर के संतुलन खो देने से सड़क पर पलटा प्रबंधक की कार जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया एनएच पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में गयाजी एसबीआई की शाखा प्रबंधक आभा रानी सिंह घायल हो गईं। जहानाबाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना सड़क पर अचानक एक मवेशी के आ जाने के कारण हुई। ऊक्त बैंक प्रबंधक पटना के पटेल नगर से गयाजी जा रही थीं। इसी दौरान जहानाबाद के लच्छू विगहा गांव पास अचानक एक जानवर सड़क पर आ गया। ड्राइवर ने बचाने की कोशिश की लेकिन संतुलन खो देने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आईं, जबकि बैंक प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना के बा...