मैनपुरी, जून 9 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा के रूप में तैनात परिचालक छुट्टी लेकर अपने घर आया था। नगला घासी निवासी परिचालक घर से बाइक द्वारा किशनी बाजार के लिए निकला परंतु सड़क पर नीलगाय आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिजन घायल परिचालक को लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज जहां से उपचार के लिए गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। सोमवार की सुबह परिचालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। नगला घासी निवासी नितिन मुकेश पुत्र प्रेमसिंह यादव ने थाना किशनी में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई 30 वर्षीय सौरभ यादव उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा पर परिचालक पद पर तैनात था। युवक छुट्टी लेकर घर आया था और 7 जून की शाम 4 बजे अपनी बाइक से किशनी बाजार जा रहा था। ग्राम खड़ेपुर के निकट सड़क पर नीलगाय आने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ...