आजमगढ़, अगस्त 14 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कड़छा स्थित मंदिर के सामने बुधवार की शाम खड़े ट्रक में बाइक की टक्कर होने से क्राकरी कारोबारी की मौत हो गई। उनकी बेटी और मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ताज कटरा निवासी 45 वर्षीय इसरार क्राकरी बर्तन के कारोबारी थे। बुधवार को अपनी पांच वर्षीय बेटी हानियां और मित्र 30 वर्षीय इमरान के साथ बाइक से सरायमीर बाजार आए थे। शाम को तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। कड़छा मंदिर के पास पहुंचने पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद इसरार को मृत घोषित क...