भभुआ, नवम्बर 29 -- ठकुरहट के पास नहर पर बने पुल पर बाइक पलटने से हुआ हादसा बहुआरा के पास भी अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से चालक घायल (पेज चार) रामपुर/चैनपुर, एक संवाददाता। बेलांव और चैनपुर में हुई सड़क दुर्घटना में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में किसान नेता बेलांव थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव निवासी विमलेश पांडेय व चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश पांडेय के पुत्र भरत पांडेय शामिल हैं। बताया गया है कि ठकुरहट गांव के पास नहर पुल को पार करने के दौरान विमलेश की बाइक पलट गई। वह नहर में गिरकर घायल हो गए। वह शुक्रवार की रात करीब आठ बजे लिल्ली गांव से शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे। रामपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज हुआ। उधर, ...