रुडकी, जुलाई 20 -- हाईवे पर उत्तराखंड प्रवेश-द्वार के निकट एक ढाबे के सामने सड़क पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बाइक समेत दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल कुलदीप (34) निवासी सुल्तानपुर, गाजियाबाद की रुड़की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक अनुज (43) निवासी गामड़ी मेंहदीपुर मेरठ गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में उसका उपचार जारी है। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि मृतक और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...