देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर,प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव के पास गुरुवार देर शाम सड़क र्ग्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। मधुपुर थाना के केसरगढ़ा गांव निवासी 55 वर्षीय शंकर दास तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। देर रात होने के कारण गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह जीतजोरी मोड़ के पास हुई थी। जानकारी के अनुसार शंकर दास अपने समधी के घर सूड़िया बांध, देवीपुर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद शंकर दास काफी देर तक तड़पते रहे। स्थानीय लोगों ने...