हाथरस, अगस्त 5 -- सासनी, संवाददाता । तहसील सासनी गांव लहौर्रा और सिकंदराराऊ के मूढ़ा नोजरपुर में कागजी कार्रवाई ना होने के चलतेदुर्घटना के एक वर्ष बीतने के बाद भी पीड़ितों को मुआवजा नहीं जा सका है। कु. हेमवती लहौर्रा और मोहन निवासी सिकंदराराऊ मूढ़ा नोजरपुर पोस्ट सुजालपुर को औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए पांच कार्य दिवस का समय दिया गया है।अधिशासी अभियंता अभिनव तिवारी के अनुसार सभी कागजी कार्रवाई अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड -तृतीय, सासनी में की जाएंगी। ऐसा ना होने पर प्रकरणों को निक्षेपित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...