गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज में शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने बकाया जमा न करने पर एक किराना दुकान को सील कर दिया। किराना व्यवसायी राकेश सिंह पर दुर्घटना बीमा से संबंधित धनराशि न देने की शिकायत दर्ज थी, जिसके बाद कोर्ट ने पीड़िता को राशि दिलाने का आदेश दिया था। जानकारी के अनुसार, सहबाजगंज निवासी राकेश सिंह और गोरखपुर की संध्या शर्मा के बीच दुर्घटना को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन था। कोर्ट ने संध्या शर्मा के पक्ष में निर्णय देते हुए राकेश सिंह को मुआवजा राशि चुकाने का निर्देश दिया था। लेकिन निर्धारित समय बीतने के बाद भी पूरा भुगतान नहीं किया गया। अधिकारियों के निर्देश के बाद तहसील प्रशासन की टीम शुक्रवार को वार्ड नंबर पांच पहुंची और करीब 3.24 लाख रुपये बकाया होने...