झांसी, नवम्बर 21 -- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।अध्यक्षता डीएम मृदुल चौधरी ने की। काफी देर तक चली बैठक में जाम समस्या फोकस में रही। डीएम ने कहा कि काली फिल्म लगी गाड़ी हो या मोटे टायर वाली फोर व्हीलर इन पर कड़ी कार्रवाई करे। साथ ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में साइन बोर्ड न लगाने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने बाइकर्स गैंग्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सबसे अधिक जाम गोविंद चौराहा,बीकेडी चौराहा, जेल चौराहा, इलाईट चौराहा से जीवनशाह चौराहा, महाराजा अग्रसेन चौराहा एवं रक्सा तिराहा पर लगातार जैम की स्थिति के कारण नागरिकों और वाहनों का आवागमन न होने से विकट समस्या खड़ी हो जाती। जिलाधिकारी ने सड़क चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन/समय महत्वपूर्ण है, इसे सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने सुधार हेतु बनाये एक्शन प्ला...