गोंडा, मई 30 -- गोण्डा, संवाददाता। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि विद्यालय के बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों और अभिभावकों की भी होगी। अतः यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अफसरों को संयुक्त भ्रमण करते हुए दुर्घटना बाहुल्य वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने वहां पर दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए होर्डिंग व बैनर के माध्यम से कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने सड़...