रामपुर, जून 24 -- रामपुर। जनपद में जहां-जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं उन क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य लंबित है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराएं। ये बातें डीएम ने सोमवार को कहीं। वह कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बोल रहे थे। डीएम ने एआरटीओ व डीआईओएस को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सभी विद्यालयों के वाहनों का फिटनेस एवं अन्य वैध प्रपत्रों की अनिवार्य रूप से जांच की जाए। अवैध अथवा अनुपयुक्त वाहनों को संचालन की अनुमति न दी जाए। एसपी ने यातायात निरीक्षक एवं एआरटीओ को निर्देश देकर कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने, ओवर स्पीडिंग तथा नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों पर विशेष ध्यान देने और सख्त कार्रवाई की जाए। सभी विभागों को आपसी समन्वय ...