मधेपुरा, जनवरी 28 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस पर परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को स्वर्णिम घंटा(गोल्डेन आवर) में नि:स्वार्थ भाव से अस्पताल पहुंचाने वाले दो व्यक्तियों गोरहैला के ललटु कुमार और शंकरपुर भलुवाहा के इंटेश कुमार को गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) के रूप में प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा दिए जाने वाले 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का प्रतीक स्वरूप डमी चेक प्रदान किया गया। मौके पर जिलावासियों से अपील की गयी कि सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करें। यह भी जानकारी दी गयी कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ससमय अस्पताल पहंुचाने वाले व्यक्तियों और अच्छे मददगार को प्रोत्साहन के रूप में अब 10 हजार रुपए दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...