रांची, नवम्बर 4 -- कांके, प्रतिनिधि। कांके प्रखंड अंचल कार्यालय में सोमवार को वज्रपात, सड़क दुर्घटना, सर्पदंश तथा तालाब-नदी में डूबने से हुई आकस्मिक मौतों के 14 पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से कुल 29 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। चेक वितरण कांके विधायक सुरेश बैठा और अंचलाधिकारी अमित भगत ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि विभिन्न दुर्घटनाओं में प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के साथ सरकार संवेदनशील है और हरसंभव सहयोग उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अजय बैठा और लालचंद सोनी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...